गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Blast in Tamilnadu
Written By
Last Modified: तिरुचिरापल्ली , गुरुवार, 1 दिसंबर 2016 (10:59 IST)

तमिलनाडु में धमाका, दस मजदूरों के मरने की आशंका

Blast in Tamilnadu
तिरुचिरापल्ली। तमिलनाडु के थुरैयुर के समीप मुरुनगामट्टी गांव के एक निजी विस्फोटक विनिर्माण फैक्ट्री में गुरुवार सुबह जोरदार विस्फोट के बाद भीषण आग लगने से दस मजदूरों के मरने की आशंका है।
 
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि धमाका आज सुबह सात बजे हुआ, जब फैक्ट्री के कुछ मजदूर सुबह की पाली में काम कर रहे थे। आसपास के क्षेत्रों से फैक्ट्री में आग की लपटें देखी गई। कई कर्मचारियों के फैक्ट्री में ही फंसे होने की आशंका है।
 
तमिलनाडु दमकल और बचाव सेवा विभाग के कर्मचारी, वरिष्ठ पुलिसकर्मी और राजस्व अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गई। हालांकि भीषण आग और धमाके की वजह से राहत और बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मुंबई में आग लगने से इमारत जल कर खाक