मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJP fielded 5 candidates for Maharashtra Legislative Council elections
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 1 जुलाई 2024 (19:25 IST)

Maharashtra : विधान परिषद चुनाव के लिए BJP ने उतारे 5 उम्मीदवार, लिस्ट में पंकजा मुंडे का भी नाम

Maharashtra : विधान परिषद चुनाव के लिए BJP ने उतारे 5 उम्मीदवार, लिस्ट में पंकजा मुंडे का भी नाम - BJP fielded 5 candidates for Maharashtra Legislative Council elections
Maharashtra Legislative Council elections : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महाराष्ट्र इकाई ने आगामी राज्य विधान परिषद चुनाव के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) नेता एवं पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे और 4 अन्य की उम्मीदवारी की सोमवार को घोषणा की। राज्य विधानमंडल के ऊपरी सदन की 11 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव 12 जुलाई को होंगे।
 
भाजपा ने मुंडे, पूर्व विधायक योगेश तिलेकर, परिणय फुके, अमित गोरखे और सदाभाऊ खोत को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव मुंडे 2019 में राज्य विधानसभा चुनाव हार गई थीं और हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीड से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राकांपा (शरदचंद्र पवार) के बजरंग सोनवणे से हार गई थीं।
Pankaja Munde
अन्य उम्मीदवारों में तिलेकर पुणे से हैं, खोत सांगली से हैं और गोरखे पिंपरी चिंचवड से भाजपा के पदाधिकारी हैं और मातंग समुदाय से आते हैं, जो राज्य के पिछड़े वर्गों में से एक है। फुके नागपुर से हैं और भाजपा नेता एवं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाते हैं। विधानसभा सदस्यों (विधायकों) द्वारा चुने गए 11 एमएलसी का छह साल का कार्यकाल 27 जुलाई को पूरा होने वाला है।
राज्य विधानमंडल के ऊपरी सदन के लिए द्विवार्षिक चुनाव अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले हो रहा है। 288 सदस्‍यीय सदन में 14 रिक्तियों के साथ निर्वाचक मंडल की संख्या 274 है और जीतने वाले उम्मीदवार के लिए कोटा 23 है।
 
अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के पास 41 विधायक हैं, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के पास 40 और भाजपा के पास 103 विधायक हैं। वहीं कांग्रेस के पास 37, शिवसेना (यूबीटी) के पास 13 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के पास 15 विधायक हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
नए कानूनों को लेकर अमित शाह ने विपक्षी दलों से की यह अपील, बोले- कानूनों का बहिष्कार करना समाधान नहीं