• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Now Ladli Behna Yojana is also in Maharashtra
Last Updated : शुक्रवार, 28 जून 2024 (15:39 IST)

अब महाराष्ट्र में भी लागू होगी मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना, मिलेंगे 1500 रुपए प्रतिमाह और 3 सिलेंडर मुफ्त

अजित पवार ने की महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता योजना की घोषणा

ajit pawar deputy cm maharashtra
Maharashtra Budget: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने शुक्रवार को विधानमंडल, मुंबई में राज्य का 2024-25 का बजट पेश किया। बजट (Budget) में महिलाओं को 1,500 रुपए मासिक देने की योजना की घोषणा की गई है। यह भत्ता 21 से 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं को मिलेगा। 'मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना' के तहत 5 सदस्यों के पात्र परिवार को हर साल 3 रसोई गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) मुफ्त मिलेंगे।
 
वित्त मंत्रालय का भी कार्यभार संभाल रहे पवार ने विधानसभा में अपने बजट (Budget) भाषण में कहा कि 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना' को जुलाई महीने से लागू किया जाएगा। राज्य में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से 4 महीने पहले इसे लागू किया जा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए सालाना बजटीय आवंटन 46,000 करोड़ रुपए किया जाएगा। एक अन्य कल्याणकारी योजना की घोषणा करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि 'मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना' के तहत 5 सदस्यों के पात्र परिवार को हर साल 3 रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में 44 लाख किसानों का बिजली बिल का बकाया माफ किया जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta