1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Latest weather news for 28 July 2025 in India
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 28 जुलाई 2025 (08:56 IST)

Weather Update: देशभर में वर्षा का दौर जारी, दिल्ली-NCR में तेज बारिश के आसार, जानें देशभर का मौसम

आज राजस्थान में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा संभावना। दिल्ली-NCR में तेज बारिश के आसार। पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है।

Latest Weather News 28 July 2025
Weather Update: स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार देशभर में मानसून (monsoon) काफी सक्रिय हो गया है। इसके अनुसार आज सोमवार को दिल्ली-NCR, (Delhi-NCR) राजस्थान, मध्यप्रदेश और बिहार समेत कोंकण और गोवा, गुजरात राज्य, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 28 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, 28 जुलाई को गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। अगले 6-7 दिनों के दौरान क्षेत्र में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
 
दिल्ली-NCR में तेज बारिश के आसार:  बीते दिनों देश की राजधानी दिल्ली समेत इसके एनसीआर क्षेत्र में मानसून की एंट्री हुई थी। इस कारण यहां बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुमानों के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में और भी बारिश हो सकती है। ज्ञातव्य है कि मई में अपने समय से करीब 1 हफ्ते पहले ही देश में केरल से मानसून की एंट्री हो गई थी। इस कारण देश के कई राज्यों व हिस्सों में आंधी के साथ बारिश भी दिखने को मिल रही है। इस बीच मौसम विभाग ने मौसम को लेकर ताजा अपडेट दिया है। आइए जानते हैं ताजा जानकारी।ALSO READ: Weather Update : अहमदाबाद और गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश, मुख्यमंत्री ने स्थिति का जायजा लिया
 
दिल्ली व एनसीआर में आज आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज व बिजली भी चमक सकती है। 29 जुलाई को दिल्ली में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज व बिजली भी चमक सकती है। 30 जुलाई को राजधानी दिल्ली में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज व बिजली भी चमक सकती है। 31 जुलाई को दिल्ली में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। गरज व बिजली के साथ हल्की से हल्की बारिश होगी। दिल्ली-एनसीआर में 1 और 2 अगस्त को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। गरज व बिजली के साथ हल्की से हल्की बारिश हो सकती है।
 
पूर्वी राजस्थान में भारी वर्षा की संभावना : आईएमडी के अनुसार 28 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है जबकि 29-31 जुलाई के दौरान बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 29-31 जुलाई के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वर्षा का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है। 29-30 जुलाई के दौरान उत्तराखंड, 29 जुलाई को हिमाचल प्रदेश और 30 जुलाई को जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा हो सकती है।ALSO READ: Weather Update: दिल्ली में बाढ़ का खतरा, 8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
 
पूर्वोत्तर भारत में घनघोर वर्षा की संभावना : 1 से 3 अगस्त के दौरान पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है। 1 और 2 अगस्त को नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। 28 जुलाई से 2 अगस्त के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कई स्थानों पर गरज, बिजली कड़कने और भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। 28-31 तारीख के दौरान मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।ALSO READ: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर, 471 सड़कें अवरुद्ध, एक माह में 72 की मौत, 22 बार बादल फटे
 
मध्यप्रदेश और बिहार में भी होगी वर्षा : 2 अगस्त के दौरान उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश की संभावना है। 28-30 तारीख के दौरान बिहार, 29-31 तारीख के दौरान झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, 29 जुलाई को ओडिशा, 28-29 तारीख के दौरान पश्चिम मध्यप्रदेश में बारिश का अनुमान है। 28 और 29 तारीख को पूर्वी मध्यप्रदेश, 2 अगस्त को उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान इस क्षेत्र में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, गरज, बिजली और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) चलने की संभावना है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
यूपी के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में भगदड़, 2 की मौत, 29 लोग घायल