गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. delhi rain : delhi sink in 9 inch rain, Shashi tharoor shares video
Last Updated : शुक्रवार, 28 जून 2024 (15:07 IST)

9 इंच बरसात में डूबी दिल्ली, सड़कें जलमग्न हुई तो शशि थरूर ने शेयर किया VIDEO

delhi rain
Delhi rain : एक दिन में 9 इंच बारिश से दिल्ली डूब गई। शहर के मुख्य इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। घरों में बिजली गुल गई और सड़कों पर यातायात बाधित होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। भारी बारिश की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा भी ढह गया। ALSO READ: दिल्ली में हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर बड़ा हादसा, क्या बोले विमान मंत्री नायडू
 
सफदरजंग वेधशाला ने शुक्रवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में 228.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है जो जून के महीने की 74.1 मिलीमीटर औसत बारिश से तीन गुना से अधिक है तथा कम से कम 16 साल में इस महीने में सर्वाधिक है।
 
शहर के विभिन्न स्थानों से आ रहीं तस्वीरों के अनुसार कई इलाको में जल भराव से लंबा जाम लग गया है। इस दौरान विशेषकर कार्यालय समेत अपने कार्यस्थल जाने वाले लोगों समेत अन्य यात्रियों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिल्लीवासियों ने जलमग्न सड़कों पर डूबे वाहनों और यातायात बाधित होने के कारण फंसी गाड़ियों की तस्वीरें एवं वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए हैं।
 
दिल्ली यातायात पुलिस ने प्रभावित मार्गों के संबंध में परामर्श जारी कर यात्रियों को इसके अनुसार ही अपनी यात्रा योजना बनाने की सलाह दी है। 
 
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में जलमग्न सड़कों पर यात्रियों को अपने बच्चों को लेकर घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ा। कुछ इलाकों में मेट्रो स्टेशनों में भी पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ALSO READ: मोदी सरकार के भ्रष्‍टाचारी मॉडल पर बरसी कांग्रेस, कहा पूरा देश लीक हो रहा है
 
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि अब मैं हमेशा की तरह सप्ताहांत में अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए हवाई अड्डे की ओर उड़ान भरने जा रहा हूं। यह हमारा सामान्य मार्ग था, जिसे हमने आज टाल दिया!!
 
वहीं भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने भी एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि आप का मॉडल। जलमग्न दिल्ली, यातायात और अव्यवस्था। दिल्ली को वेनिस में बदल दिया! धन्यवाद केजरीवाल। 12 बजे की ग्राउंड रिपोर्ट। साथ में उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे दिल्ली का हाल बताते नजर आ रहे हैं।
 
राज्यपाल ने बुलाई बैठक : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली में भारी बारिश एवं जलभराव की स्थिति को लेकर आपात बैठक की, प्रतिक्रिया प्रणाली एवं तैयारी की कमी का संज्ञान लिया। LG ने राजस्व विभाग को निर्देश दिया कि वह अत्यधिक बारिश होने की स्थिति में डीडीएमए के तहत आपदा प्रतिक्रिया प्रकोष्ठ को सक्रिय करे।
 
कई स्थानों पर बिजली गुल : बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के अधिकारियों ने बताया कि शहर के जलभराव वाले इलाकों में तकनीकी खराबी और एहतियातन बिजली आपूर्ति बंद करने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई। द्वारका, जंगपुरा और लक्ष्मीनगर के लोगों ने बताया कि इन क्षेत्रों में सुबह बारिश शुरू होते ही बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई। मरम्मत का कार्य चल रहा है और जल्द आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
 
जलभराव के लिए कौन जिम्मेदार : केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति के लिए नालों में जमा प्लास्टिक कचरे को जिम्मेदार ठहराया और दिल्ली सरकार पर इस मुद्दे पर निष्क्रियता का आरोप लगाया। हमने एकल उपयोग वाली प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया था और दिल्ली सरकार से भी कार्रवाई करने को कहा था।
 
उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली सरकार के उद्योग विभाग से कई बार इन (एकल प्लास्टिक विनिर्माण) इकाइयों को बंद करने को कहा था। इन इकाइयों ने न केवल पर्यावरण को प्रदूषित किया है बल्कि औद्योगिक आपदा की भी स्थिति पैदा हुई है और फिर भी दिल्ली सरकार निष्क्रिय बनी हुई है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
अगर आप दिल्ली जा रहे हैं तो इन रास्तों पर जाने से बचें