गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Roads filled with water due to 6 inches of rain in Delhi
Last Updated : शुक्रवार, 28 जून 2024 (11:55 IST)

6 इंच बारिश से दिल्ली पानी पानी, ट्रैफिक जाम ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

दिल्ली हवाई अड्डे की छत का एक हिस्सा गिरा

6 इंच बारिश से दिल्ली पानी पानी, ट्रैफिक जाम ने बढ़ाई लोगों की परेशानी - Roads filled with water due to 6 inches of rain in Delhi
Heavy rain in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में गुरुवार देर रात से जारी भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया और दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 (Terminal-1) की छत का एक हिस्सा गिर गया। बारिश देर रात 3 बजे शुरू हुई थी। सफदरजंग मौसम केंद्र ने 153.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है।

 
यातायात प्रभावित, यातायात पुलिस की अपील : लोगों ने भारी बारिश के चलते जलमग्न सड़कों और यातायात जाम में फंसे वाहनों की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं।

यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि 'वाई-प्वॉइंट' सलीमगढ़ और निगम बोध घाट के पास जलभराव के कारण शांतिवन से आईएसबीटी की ओर और आईएसबीटी से शांतिवन की ओर आउटर रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है। कृपया अपनी यात्रा की योजना इसके अनुसार बनाएं। जलभराव के कारण आईटीओ, वीर बंदा बैरागी मार्ग और धौलाकुआं पर भी यातायात प्रभावित हुआ।

पार्षद ने चलाई नाव : दिल्ली में सड़क पर इतना पानी भरा हुआ है कि भाजपा पार्षद रविंदर सिंह नेगी सड़क पर नाव लेकर निकले पड़े। उन्होंने दिल्ली सरकार के खिलाफ सांकेतिक विरोध के तौर पर NH 9 पर यह कदम उठाया।
 
आतिशी के घर घुसा पानी : तेज बारिश की वजह से दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी के घर में भी पानी घुस गया। वीवीआईपी इलाकों में पानी भरने से कई दिग्गजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यहां तक कि कई सांसदों के घर में भी पानी घुस गया।
 
दिल्ली हवाई अड्डे की छत का एक हिस्सा गिरा : भारत मौसम विभाग के अनुसार 1 दिन में 124.5 से 244.4 मिमी बारिश को अत्यधिक भारी वर्षा की श्रेणी रखा जाता है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे की छत का एक हिस्सा गिरने की घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 5 अन्य लोग घायल हो गए। (फोटो सौजन्य : ट्विटर)