• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bihar court orders to file FIR against Salman Khan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 सितम्बर 2018 (09:28 IST)

मुश्किल में सलमान खान, फिल्म लवरात्रि को लेकर बिहार में FIR...

Salman Khan
फिल्म अभिनेता सलमान खान एक बार फिर मुश्किलों में घिरते दिखाई दे रहे हैं। बिहार की एक अदालत ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।

सलमान के खिलाफ ये आदेश मुजफ्फरपुर पूर्व के एसडीजीएम ने दिया है। अब उनके खिलाफ बिहार के मिठनापुर थाने में मामला दर्ज किया जाएगा। 
 
पूरा मामला उनके प्रोडक्शऩ हाउस की फिल्म लवरात्रि से जुड़ा है जिसको लेकर सलमान खान के खिलाफ अधिवक्ता सुधीर ओझा ने कोर्ट में मुकदमा दायर किया है।
 
इस मामले में सलमान समेत 76 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। लवरात्रि फिल्म की टीम पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी फिल्म के नाम को लेकर बवाल हो चुका है। विश्व हिंदू परिषद ने कहा था कि फिल्म से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं, इसलिए इसकी स्क्रीनिंग नहीं होने दी जाएगी।
ये भी पढ़ें
13 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल, जानिए क्या है दिल्ली में दाम