गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Big victory for Uddhav Thackeray faction on Dussehra rally
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 सितम्बर 2022 (17:23 IST)

दशहरा रैली को लेकर उद्धव ठाकरे गुट की बड़ी जीत

Uddhav Thackeray
मुंबई। शिवसेना की परंपरागत दशहरा रैली को लेकर महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट और और पूर्व मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे गुट के बीच पिछले दिनों से जारी जंग में ठाकरे गुट को बड़ी जीत मिली है। दरअसल, बंबई हाईकोर्ट ने उद्धव ठाकरे गुट को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली की अनुमति दे दी है। 
 
बंबई हाईकोर्ट ने ठाकरे गुट को 2 से 6 अक्टूबर के बीच शिवाजी पार्क में रैली करने की मंजूरी दे दी है। उल्लेखनीय है कि शिवसेना यहां वर्षों से रैली करती आ रही है। हालांकि कोरोनावायरस महामारी के चलते 2 साल तक रैली नहीं हो पाई थी, लेकिन इस बार शिवसेना में हुई टूट के बाद इस रैली को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। 
बताया जा रहा है कि ठाकरे गुट ने 5 अक्टूबर को दशहरा रैली करने की घोषणा की है। शिंदे गुट भी शिवाजी पार्क में शिवसेना की रैली करना चाहता था, लेकिन अदालत से उसे झटका मिला है। हालांकि फिलहाल शिंदे गुट को पार्टी के रूप में मान्यता नहीं मिली है। 
ये भी पढ़ें
TVS ने उतारा Jupiter का Classic संस्करण, जानिए क्‍या है कीमत...