मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BMC big jolt to eknath shinde and uddhav thackeray
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 सितम्बर 2022 (12:08 IST)

BMC का शिंदे और उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, शिवाजी पार्क में नहीं होगी दशहरा रैली

BMC का शिंदे और उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, शिवाजी पार्क में नहीं होगी दशहरा रैली - BMC big jolt to eknath shinde and uddhav thackeray
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बड़ा झटका देते हुए शिवसेना के दोनों ही गुटों को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली के आयोजन की अनुमति नहीं दी।
 
बीएमसी के अधिकारियों के अनुसार, मुंबई पुलिस द्वारा उठाए गए कानून व्यवस्था से संबंधित मुद्दों के आधार पर शिवाजी पार्क में रैली आयोजन की अनुमति देने से इनकार किया गया। बीएमसी ने पत्र भेजकर दोनों गुटों को अनुमति नहीं देने की जानकारी दी है।
 
ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के अनिल देसाई ने 22 अगस्त को बीएमसी को मध्य मुंबई के प्रतिष्ठित पार्क में रैली आयोजित करने की अनुमति के लिए आवेदन किया था।
 
बाद में 30 अगस्त को शिंदे गुट के विधायक सदा सर्वंकर ने भी दशहरा रैली आयोजित करने के लिए बीएमसी के जी-नॉर्थ वार्ड से अनुमति को लेकर आवेदन किया था।
 
ये भी पढ़ें
तकनीकी खराबी के कारण मुंबई की लोकल ट्रेन सेवाएं हुईं प्रभावित, यात्री हुए परेशान