गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. TVS Launches Classic Edition of Jupiter Scooter
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 सितम्बर 2022 (18:12 IST)

TVS ने उतारा Jupiter का Classic संस्करण, जानिए क्‍या है कीमत...

TVS ने उतारा Jupiter का Classic संस्करण, जानिए क्‍या है कीमत... - TVS Launches Classic Edition of Jupiter Scooter
चेन्नई। घरेलू वाहन विनिर्माता टीवीएस मोटर ने अपने मशहूर स्कूटर मॉडल टीवीएस जूपिटर का खास संस्करण पेश किया है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि टीवीएस जूपिटर क्लासिक (TVS Jupiter Classic) संस्करण को दिल्ली में 85866 रुपए की शोरूम कीमत पर पेश किया गया है।

ब्लैक थीम पर तैयार यह स्कूटर डायमंड कट अलॉय और प्रीमियम खूबियों से लैस है। इसे मिस्टिक ग्रे और रीगल पर्पल रंगों में उतारा गया है। टीवीएस मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन) अनिरुद्ध हलदर ने कहा कि नए टीवीएस जूपिटर क्लासिक (TVS Jupiter Classic) को प्रीमियम खूबियों के साथ पेश किया गया है।

यह संस्करण सबसे तेजी से 50 लाख वाहनों की उपलब्धि हासिल करने के मौके पर उतारा गया है। उन्होंने कहा कि इस नए संस्करण के साथ टीवीएस मोटर जूपिटर ब्रांड के साथ अपने ग्राहकों को 'ज्यादा का फायदा' देना जारी रखेगी।(भाषा)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
ब्रिटेन ने कॉर्पोरेट कर वृद्धि को किया खत्म, बैंक अधिकारियों के बोनस की हटाई सीमा