गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. 2022 TVS iQube Launch Price Rs 98k - 3 Variants, 10 Colours, 140 Kms Range
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 मई 2022 (19:13 IST)

TVS ने लांच किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube, 140 KM की है रेंज

TVS ने लांच किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube, 140 KM की है रेंज - 2022 TVS iQube Launch Price Rs 98k - 3 Variants, 10 Colours, 140 Kms Range
टीवीएस मोटर ने बुधवार को अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘आईक्यूब’ बाजार में लांच किया है। यह ई-स्कूटर विभिन्न प्रकार के चार्जिंग विकल्पों और विविध प्रकार की सुविधाओं के साथ तीन संस्करण में उपलब्ध है।
 
टीवीएस मोटर कंपनी में फ्यूचर मोबिलिटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनु सक्सेना ने स्कूटर बाजार में उतारने के अवसर पर आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में कहा आईक्यूब (बेस संस्करण) और आईक्यूब एस की कीमत दिल्ली में क्रमश: 98,564 रुपए और 1,08,690 रुपए रखी गई है।
 
कंपनी ने शीर्ष संस्करण आईक्यूब एसटी की कीमतों का खुलासा नहीं किया है हालांकि कंपनी का दावा है कि यह अपनी श्रेणी में सर्वश्रष्ठ वाहन है और एक बार चार्ज में 140 किलोमीटर तक चल सकता है। इस वाहन को 999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बुक किया जा सकता है।
 
आईक्यूब और आईक्यूब एस को भी बुधवार से कंपनी की वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है और इसकी आपूर्ति भी तुरंत हो जाएगी। दोनों ही स्कूटर 33 शहरों में कंपनी के आउटलेट में उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें
Delhi : कक्षा 8 तक स्वास्थ्य और योग विज्ञान अनिवार्य करने की मांग, दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब