रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. auraiya news in hindi
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 सितम्बर 2020 (13:25 IST)

जिस महिला की हत्या में 5 पर मुकदमा हुआ वो अमृतसर में जिंदा मिली

जिस महिला की हत्या में 5 पर मुकदमा हुआ वो अमृतसर में जिंदा मिली - auraiya news in hindi
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया शहर में जिस महिला की हत्या के आरोप में 6 ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया वह महिला पंजाब के अमृतसर में जिंदा मिल गई। 
 
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को कहा कि मोहल्ला ब्रह्मनगर निवासी संजयसिंह ने 6 सितंबर को थाने में दी एक तहरीर में कहा था कि उसकी पत्नी रुचि उर्फ यात्रा रात करीब 3 बजे बिना बताए करीब 7 लाख रुपए के आभूषण व 18 हजार रुपए नकद लेकर कहीं चली गई है।
 
वहीं, 7 सितम्बर को रूहेली के पास सेंगर नदी में एक अज्ञात युवती का शव मिला, जिसे पुलिस ने शिनाख्त के लिए रखवाया। उधर 8 सितंबर को रुचि की मां स्नेहलता ने औरैया पहुंच पर उस शव की पहचान अपनी पुत्री के रूप में की और पति संजय, जेठ सानू, जिठानी नेहा, सास गुड्डो देवी व ससुर कृष्ण प्रताप सिंह के विरुद्ध अतिरिक्त दहेज न मिलने पर पुत्री की हत्या कर शव को नदी में फेंके जाने का मुकदमा दर्ज करा दिया।
 
पुलिस ने विवाहिता के ससुरालीजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिसमें पुलिस को हत्या जैसे कोई तथ्य नहीं मिले। पूछताछ में मिले तथ्यों के आधार पर विवाहिता की खोज शुरू की। पुलिस ने रुचि को शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर से बरामद कर लिया।
 
रुचि वहां कैसे पहुंची, किसके साथ गई आदि तमाम जानकारी के लिए पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बताया कि लापता हुई रुचि ने खुद ही अपने परिजनों को फोन कर जिंदा होने की जानकारी दी। रुचि के ससुरालीजनों पर दर्ज दहेज हत्या का मामला बंद किया जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
12 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामले घटे