गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Assam government will give special leave for the service of parents and in-laws
Last Updated : गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (14:42 IST)

माता पिता और सास ससुर के साथ समय बिताने के लिए विशेष छुट्टी देगी असम सरकार

अवकाश को निजी मनोरंजन के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा

माता पिता और सास ससुर के साथ समय बिताने के लिए विशेष छुट्टी देगी असम सरकार - Assam government will give special leave for the service of parents and in-laws
special leave in Assam : असम सरकार (Assam government) ने अपने कर्मचारियों को माता-पिता या सास-ससुर के साथ समय व्यतीत करने के लिए नवंबर में 2 दिन का विशेष आकस्मिक अवकाश देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने गुरुवार को गुवाहाटी में कहा कि विशेष अवकाश को निजी मनोरंजन के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता और जिन कर्मचारियों के माता-पिता या सास-ससुर नहीं है उन्हें छुट्टियां नहीं मिलेंगी।

 
सीएमओ ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के नेतृत्व में असम सरकार ने छह और आठ नवंबर 2024 को राज्य सरकार के कर्मचारियों को उनके माता-पिता या सास-ससुर के साथ समय बिताने के वास्ते विशेष आकस्मिक अवकाश देने की घोषणा की है।

 
इसमें कहा गया है कि छुट्टियों का इस्तेमाल केवल बुजुर्ग होते माता-पिता या सास-ससुर के साथ समय बिताने के लिए किया जाएगा न कि निजी मनोरंजन के लिए ताकि उनका सम्मान किया जाए तथा उनकी देखभाल की जा सके। सीएमओ ने कहा कि 7 नवंबर को छठ पूजा, 9 नवंबर को दूसरे शनिवार की छुट्टी और 10 नवंबर को रविवार की छुट्टी के साथ ही इन छुट्टियों को लिया जा सकता है।
 
उसने कहा कि आवश्यक सेवाओं में काम कर रहे कर्मचारी चरणबद्ध तरीके से इसे ले सकते हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने 2021 में पदभार संभालने के बाद स्वतंत्रता दिवस पर अपने पहले भाषण में इन विशेष छुट्टियों की घोषणा की थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बंदूक की नोंक पर घरों में शरण ले रहे हैं आतंकी, कैसे मिल रहा है अन्न और पानी?