गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gym owner stabbed to death in Delhi
Last Updated : गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (09:37 IST)

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जिम मालिक की चाकू घोंपकर हत्या

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जिम मालिक की चाकू घोंपकर हत्या - Gym owner stabbed to death in Delhi
नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में कुछ लोगों ने एक जिम के मालिक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुमीत चौधरी उर्फ ​​प्रेम (28) के रूप में हुई है। वह पर्यटन सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली एक कंपनी भी चलाता था।
 
पुलिस के मुताबिक सुमीत पर कुछ लोगों ने बुधवार रात गामरी एक्सटेंशन स्थित उसके घर के बाहर हमला किया था। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने बताया कि बुधवार देर रात सुमीत अपने घर के बाहर बैठा था और इसी दौरान 3-4 लोगों से उसका झगड़ा हो गया था।
 
टिर्की के अनुसार हमलावरों ने सुमीत पर चाकू से हमला कर दिया और उसके चेहरे, गर्दन, छाती और पेट पर कई वार किए। उसके चेहरे पर चाकू से 21 से ज्यादा बार हमला किए जाने के निशान हैं। टिर्की ने बताया कि सुमीत को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
उन्होंने बताया कि सुमीत को पहले हत्या के प्रयास के एक मामले में दोषी ठहराया गया था और वह जमानत पर बाहर था। टिर्की के मुताबिक अपराधियों की पहचान करने के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। सुमीत के परिवार में उसकी पत्नी और 3 साल का बेटा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
आतंकी हमलों में M-4 अमेरिकी स्नाइपर राइफलों का इस्तेमाल, हथगोलों की बरसात