गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. She left her husband as soon as she became an accountant, had a love marriage 2 years ago
Last Updated : गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (13:40 IST)

लेखापाल बनते ही पति को छोड़ा, 2 साल पहले किया था प्रेम विवाह

Neeraj
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद अभी कोई भी नहीं भूला होगा। इसी तरह का एक और किस्सा यूपी से ही सुनने में आ रहा है। नया मामला झांसी के नीरज विश्वकर्मा और उनकी पत्नी ऋचा सोनी विश्वकर्मा का है। बताया जा रहा है कि ऋचा ने लेखापाल पद पर नियुक्ति होते हुए पति नीरज को छोड़ दिया, जबकि दोनों की लव मैरिज हुई थी। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी का फोटो भी वायरल हो रहा है। 
 
अब शादी से इंकार : नीरज विश्वकर्मा ने मीडिया से चर्चा में बताया कि 5 साल पहले हमारी मुलाकात हुई थी और 2 साल पहले हमने प्रेम विवाह कर लिया। लेकिन, लेखापाल पद पर नौकरी लगने के बाद ऋचा ने मुझे छोड़ दिया है। अब वह शादी से ही इंकार कर रही है। उसका कहना है कि हमें तुमसे कोई मतलब नहीं है। नीरज ने बताया कि 18 जनवरी से ऋचा उनके साथ नहीं रही है। फेमिली कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है, वह तारीख पर भी नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि वह वापस लौट आए और हमारे साथ आराम से रहे। दोनों ने मध्य प्रदेश के ओरछा में शादी की थी। 

नीरज ने बताया कि वह कारपेंटर का काम करता है। शादी के बाद ऋचा ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती है। बाद में जब उसका लेखपाल पद के लिए चयन हो गया तो उसका व्यवहार ही बदल गया। नौकरी लगने के बाद वह उसे छोड़कर चली गई और उसके बाद वह कभी लौटकर नहीं आई।
इस घटना पर लोगों ने एक्स पर मजेदार कमेंट किए। ‍बिट्‍टू शर्मा ने लिखा- इनके जैसे कई उदाहरण समाज में मौजूद हैं। नौकरी लगने के बाद पति को छोड़ना फैशन बन चुका है.. ज़रा सी भी मान मर्यादा नहीं रही अब। मैं सरकार से मांग करता हूं इनको इसी वक़्त बर्खास्त किया जाए ताकि इन जैसी और महिलाओ को सबक मिले।
 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala