• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. When groom did not come, bride put garland around brother-in-law neck
Written By
Last Modified: झांसी (उप्र) , बुधवार, 28 फ़रवरी 2024 (18:24 IST)

ऐसा भी होता है! दूल्हा नहीं आया तो जीजा के गले में डाल दी वरमाला

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हो रहा था 132 जोड़ों का विवाह

Bride
Jhansi News: झांसी जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दूल्हे के नहीं पहुंच पाने पर युवती ने अपने जीजा के गले में वरमाला डाल दी। बाद में महिला के अपना सिंदूर पोंछा तो लोगों को शक हुआ और मामला खुल गया। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 
 
जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत यहां राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में 168 जोड़ों को पंजीकृत करते हुए आमंत्रित किया गया था।
 
132 जोड़ों का विवाह : उन्होंने बताया कि उनमें से 132 जोड़े उपस्थित हुए। यादव के मुताबिक, उनमें से झांसी जिले के बामौर की निवासी खुशी नामक लड़की का विवाह मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी बृषभान से होना था, लेकिन बारिश की वजह से वह नहीं आ सका तो परिजनों ने रिश्ते में खुशी के जीजा लगने वाले दिनेश के गले में वरमाला डलवा दी और विवाह की रस्म पूरी कर ली।
 
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम पूरा होते ही खुशी ने अपनी मांग का सिंदूर पोंछ दिया तो यह देखकर वहां मौजूद लोगों को शक हुआ। यादव ने बताया कि पूछने पर लड़की पक्ष एवं तथाकथित दूल्हे एवं वधू ने खुद ही लोगों के सामने सच्चाई स्वीकार कर ली।
 
बारिश की वजह से दूल्हा नहीं पहुंचा : उन्होंने बताया कि दूल्हा समय से नहीं पहुंचा था, इसलिए 'काम चलाने' के लिए ऐसा किया गया। खुशी ने कहा कि अत्यधिक बारिश होने की वजह से उसका होने वाला पति नहीं आ पा रहा था और इधर सब कार्यवाही ‘ऑनलाइन’ पूरी हो जाने के कारण मजबूरी में काम चलाने के लिए ऐसा कदम उठाना पड़ा।
 
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही दंपति को दिए गए उपहार वापस ले लिए गए और जांच के आदेश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जांच के बाद दोषी पाए गए लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)
Edited by: Vrijendra  Singh Jhala
ये भी पढ़ें
Airtel ने पेश किए PVC सिम कार्ड, जानिए क्या हैं इसके फायदे