शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Heat wreaks havoc in UP Mirzapur and Sonbhadra, 15 election workers die
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 मई 2024 (19:54 IST)

UP के मिर्जापुर और सोनभद्र में गर्मी का कहर, 15 चुनावकर्मियों की मौत

Heat
13 election workers died in Mirzapur: मिर्जापुर में लोकसभा चुनाव के लिए डयूटी पर तैनात 13 चुनावकर्मियों की शुक्रवार को तेज बुखार और उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। सोनभद्र जनपद में भी 2 चुनावकर्मियों की मौत हो गई। हालांकि मौत के सटीक कारणों का पता अभी नहीं चल सका है।
 
मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजबहादुर कमल ने बताया कि मृतकों में 7 होमगार्ड जवान, 3 सफाई कर्मचारी, सीएमओ कार्यालय में तैनात एक लिपिक, एक चकबंदी अधिकारी और होमगार्ड टीम का एक चपरासी शामिल है।
 
उन्होंने बताया कि जब ये मरीज मेडिकल कॉलेज आए तो उन्हें तेज बुखार, उच्च रक्तचाप और बढ़ी हुई शुगर की शिकायत थी। मिर्जापुर में एक जून यानी शनिवार को सातवें चरण के तहत लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।
 
सोनभद्र में भी 2 चुनावकर्मियों की मौत : जनपद सोनभद्र के मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज से शुक्रवार को चुनावकर्मियों के रवाना होते समय 11 चुनावकर्मी बीमार हो गए जिनमें से 2 की मौत हो गई। गंभीर रूप से बीमार शेष 9 चुनावकर्मियों का इलाज जारी है।
 
जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने बताया कि आगामी एक जून को होने वाले मतदान को संपन्न कराने के लिए जनपद मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज से चुनावकर्मी रवाना किए जा रहे थे और इसी समय दोपहर में 11 चुनावकर्मी अचानक बीमार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सभी बीमार कर्मियों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
 
अस्पताल में नित्यानंद पांडेय (50 वर्ष) और एक अन्य अज्ञात कर्मी (35 वर्ष) की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा। रॉबर्ट्सगंज में एक जून यानी शनिवार को सातवें चरण के तहत लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
Delhi Excise case : मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ाई