गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. unnao crime news : man chopped girlfriends hand
Last Updated : गुरुवार, 14 मार्च 2024 (08:14 IST)

पागल प्रेमी! प्रेमिका की शादी तय हुई तो उसका पंजा काट दिया

crime news
UP Crime news : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने से नाराज एक व्यक्ति ने खुरपे से उसका पंजा काट दिया। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के मध्य प्रेम प्रसंग चल रहा था।
 
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अरविंद कुमार ने बताया कि बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 वर्षीय युवती अपने प्रेमी रिंकू के बुलाने पर मंगलवार शाम को खेत पर पहुंची थी जहां दोनों के मध्य विवाद हो गया।  विवाद के चलते रिंकू ने खुरपे से वार करके युवती का पंजा काट दिया और मौके से भाग निकला।
 
उन्होंने बताया, सूचना पर युवती को पहले बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे लखनऊ रेफर किया गया है। साथ ही युवती के बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार दोनों के मध्य प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने एक-दूसरे से शादी का वादा भी कर रखा था।
 
पिछले दिनों युवती के परिजनों ने उसकी दूसरी जगह शादी तय कर दी थी तथा 14 अप्रैल को सगाई एवं 19 अप्रैल को बारात की तारीख भी निकलवाई। इस पर प्रेमी रिंकू नाराज था।
 
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार शाम रिंकू ने फोन कर युवती को धोखे से खेत पर बुलाया। युवती घास काटने की बात कहकर खुरपा लेकर खेत पहुंची थी। प्रेमी फिर से उससे शादी की जिद करने लगा। युवती के मना करने पर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। गुस्से में प्रेमी ने युवती के खुरपे से बाएं हाथ का पंजा कलाई के पास से काटकर अलग कर दिया और भाग निकला।
 
क्षेत्राधिकारी कुमार ने कहा, घटना के कुछ घंटों बाद रिंकू को गिरफ्तार कर लिया गया। हमने मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta