सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Farmers irrigating 1000 volt wire broke and fell
Last Updated : शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (15:50 IST)

UP: सिंचाई कर रहे किसान पर 1 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरा, मौत

Farmers irrigating
मथुरा (यूपी)। उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले के तिलकागढ़ी गांव में खेत में सिंचाई कर रहे एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि तिलकागढ़ी गांव निवासी वीरू (45) बृहस्पतिवार को अपने खेत में सिंचाई कर रहा था तभी ऊपर से जा रहे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर उस पर गिर गया। करंट लगने से उसकी कुछ ही पलों में मौत हो गई।

 
उन्होंने बताया कि घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। जानकारी मिलने पर उप मंडल अधिकारी समर्थ श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता एवं इलाके के जर्जर विद्युत तारों को बदलने का आश्वासन दिया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
जयशंकर बोले, भारत का ग्लोबल साउथ में यकीन, चीन उनकी चिंताओं पर ध्यान तक नहीं देता