• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Electricity spread during Shiv procession in Kota
Last Updated : शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (13:46 IST)

कोटा में शिव बारात में करंट पसरा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए, 14 से ज्यादा बच्चे झुलसे

kota accident
Electricity spread during Shiv procession in Kota : राजस्‍थान के कोटा शिव बारात के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। बारात आयोजन के दौरान हाईटेंशन लाइन का करंट फैल गया। जिससे 14 बच्‍चों के झुलसने की खबर आ रही है। सभी घायलों को अस्‍पताल भेजा गया है।

हादसे के बाद चारों तरफ हाहाकार मच गया और चीख पूकार मच गई। स्‍पीकर ओम बिडला घायलों को देखने के लिए अस्‍पताल पहुंचे हैं।

जानकारी के मुताबिक कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में महाशिवरात्रि पर्व पर निकाली जा रही शिव बारात में करंट फैल गया। इससे शिव बारात में शामिल 14 से ज्यादा बच्चे झुलस गए हैं। मामला सगतपुरा स्थित काली बस्ती का है। जानकारी के अनुसार यात्रा में कई बच्चे धार्मिक झंडा लेकर चल रहे थे। इसी दौरान ये झंडा हाईटेंशन लाइन से टच हो गया और ये हादसा हो गया। 
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
मोहम्मद शमी को चुनावी मैदान में उतारेगी बीजेपी, पश्‍चिम बंगाल की इस सीट से हो सकते हैं उम्‍मीदवार