रविवार, 13 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. assam board paper sold on whatsapp
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 मार्च 2023 (11:46 IST)

WhatsAPP पर 3000 तक में बिक गया असम बोर्ड परीक्षा का पेपर

WhatsAPP पर 3000 तक में बिक गया असम बोर्ड परीक्षा का पेपर - assam board paper sold on whatsapp
गुवाहाटी। असम के पुलिस महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जांच में पता चला है कि राज्य बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा का सामान्य विज्ञान का प्रश्न पत्र व्हाट्सएप पर 3,000 रुपए तक में बेचा गया था। सिंह ने कहा कि प्रश्नपत्र के लीक होने की वजह का पता लगाने के लिए व्हाट्सएप की मदद ली जा रही है।
 
उन्होंने कहा कि जांच से पता चला है कि सामान्य विज्ञान परीक्षा के प्रश्न पत्र 100 रुपए से 3,000 रुपए के बीच बेचे गए थे। हमने पाया है कि कहीं यह 100 रुपए, कहीं 200-300 रुपए, और कहीं 3000 रुपए तक में बेचा गया था। प्रश्न पत्र कहां से लीक हुआ, यह पता लगाने के लिए व्हाट्सएप की मदद मांगी जा रही है।
 
उन्होंने कहा कि मैं जांच और पिछले तीन दिन में हुई प्रगति से खुश हूं। उम्मीद है, हम जल्द ही इस मामले को सुलझा लेंगे। हम जांच के उद्देश्य से ऊपरी असम से प्रश्नपत्र के कुछ और पैकेट सीआईडी ​​मुख्यालय भेजेंगे।
 
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा का सामान्य विज्ञान का प्रश्न पत्र रविवार रात लीक हो गया था और सोमवार को होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौर के महू मामले में नया मोड़, बोले गृहमंत्री करंट लगने से हुई युवती की मौत, पुलिस फायरिंग में आदिवासी युवक की मौत, 13 पुलिसकर्मी घायल