1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Maharashtra govt gears up for talks with farmers, foot march continues
Written By
पुनः संशोधित: बुधवार, 15 मार्च 2023 (20:01 IST)

10 हजार किसानों का हुजूम मुंबई की ओर निकला, ड्रोन से आई हैरान करने वाली तस्वीरें, जानिए क्या हैं मांगें, देखें वीडियो

मुंबई। सोशल मीडिया पर ड्रोन से ली गई किसानों के हुजूम की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन किसानों की संख्या 10 हजार बताई जा रही है, जो पैदल मार्च कर रहे हैं। किसान 14 से 15 मांगों को लेकर मुंबई जा रहे हैं। इस पर वे सरकार से बात करेंगे। इनकी मांगों में प्याज के लिए लाभकारी मूल्य, पूर्ण ऋण माफी, लंबित बिजली बिलों की माफी और 12 घंटे की दैनिक बिजली आपूर्ति शामिल है।

नासिक जिले के डिंडोरी से शुरू हुआ यह मार्च सीपीएम (CPM) के नेतृत्व में आयोजित किया गया है। यह मार्च मुंबई पहुंचने के लिए 200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।
खबरों के मुताबिक किसान नेताओं की प्रशासन से बात भी चल रही है। प्रशासन उन्हें मांगें पूरी होने के आश्वासन भी रहा है, लेकिन किसान नेता सरकार से मांगे पूरी करने की घोषणा करने को कह रहे हैं।

अखिल भारतीय किसान सभा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अगुवाई में निकाले जा रहे मार्च में किसानों के साथ लेफ्ट पार्टी के जेपी गावित, अजित नवले जैसे नेता और नासिक जिले के आदिवासी बहुल बागलान, कलवन, डिंडोरी तहसील के आदिवासी, मजदूर भी हैं। किसानों के इस पैदल मार्च ने महाराष्ट्र सरकार की धड़कनों को भी बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें
विमानों में महिलाओं के खिलाफ अभद्रता पर DCW हुआ सख्त, स्वाति मालीवाल ने DGCA को लिखा पत्र