शशि थरूर से लड़की ने पूछा- गुड लुकिंग होने का राज... जवाब हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल
कांग्रेस (congress) नेता शशि थरूर (shashi tharoor) अपनी अंग्रेजी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार वे अपने अजीब जवाब को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। नागालैंड में एक लड़की ने थरूर से उनके गुड लुकिंग होने का राज पूछा, थरूर ने जो उत्तर दिया वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नागालैंड में हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए हैं। इस दौरान इस दौरान शशि थरूर से उनकी एक प्रशंसक ने पूछा कि कैसे कोई एक ही समय में इतना आश्चर्यजनक, गुड लुकिंग और करिश्माई होने के साथ शानदार और बुद्धिमान हो सकता है? मुझे इस सबके पीछे का राज बताइए।
इस पर शशि थरूर ने जोरदार हंसी का ठहाका लगाया और फिर कहा कि आप बहुत स्वीट और उदार है। बस आप अपने मां- बाप को चतुराई से चुनें क्योंकि ये सब आपके जीन्स में होता है। उनका यह जवाब खूब वायरल हो रहा है। Edited By : Sudhir Sharma