1 मार्च से होने वाले हैं 5 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
1 मार्च से कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा। इन बदलावों में बैंक कर्ज, एलपीजी सिलेंडर और कई बड़े बदलाव हैं। आइए जानते हैं कौनसे हैं वे बदलाव-
1. एलपीजी और सीएनजी की कीमतें : एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी के लिए गैस की कीमतें हर महीने की पहली तारीख को बढ़ाई या घटाई जाती हैं। हालांकि पिछली बार एलपीजी सिलेंडर की कीमत में वृद्धि नहीं की गई थी, लेकिन इस बार माना जा रहा है कि त्योहार के कारण कीमतों को बढ़ाया जा सकता है।
2. ट्रेनों के समय में बदलाव : गर्मियों में भारतीय रेलवे ट्रेनों के शेड्यूल में कुछ बदलाव कर सकती है। मार्च में सूची को सार्वजनिक किया जा सकता है। खबरों के अनुसार 1 मार्च से 5,000 मालगाड़ियों और हजारों यात्री ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है।
3. ईएमआई में बदलाव : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने पिछले दिनों रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी। इसके बाद से कई बैंक अपने एमसीएलआर रेट्स बढ़ा चुके हैं। एमसीएलआर के बढ़े रेट लोन और ईएमआई पर सीधा असर डालेंगे। अब लोगों को बैंकों को ज्यादा ईएमआई चुकानी होगी।
4. इतने दिन बंद रहेंगे बैंक : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैलेंडर के मुताबिक निजी और सरकारी बैंक मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे। इसमें होली और नवरात्र आदि की छुट्टियां और साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं। देश में बैंक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहती है।
5. सोशल मीडिया के नियमों में बदलाव : सोशल मीडिया उपयोग करने वालों के लिए भी मार्च में बदलाव होंगे। भारत सरकार ने हाल ही में आईटी नियमों में बदलाव किया है। ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अब भारत के नए नियमों का पालन करना होगा।