5 सालों से कर रहा था छात्रा से दुष्कर्म, शादी से इनकार कर हुआ फरार
इंदौर। इंदौर में एक छात्रा को शादी का झांसा देकर पिछले 5 सालों से शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने छात्रा को शादी का कहकर अपने प्रेमजाल में फंसाया और कई बार शारीरिक संबंध बनाए। बाद में छात्रा को शादी से इनकार कर अन्य युवती से शादी करने लगा तो पीड़िता ने तत्काल थाने पर शिकायत दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
खबरों के अनुसार, लसूड़िया थाना क्षेत्र के रविदास नगर में रहने वाली एक छात्रा ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी समाज में रहने वाले मनीष नामक युवक से एक शादी समारोह में उसकी दोस्ती हुई थी। यह दोस्ती प्यार में बदल गई और मनीष नेशादी का कहकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया और पिछले 5 सालों में युवती से कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
बाद में शादी से इनकार कर दिया। जब युवती को पता चला कि मनीष कहीं और शादी करने वाला है तो पीड़िता ने तत्काल थाने पर शिकायत दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
(सांकेतिक फोटो)