शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. Bajaj Chetak Premium 2023 Edition launched at Rs 1,51,910. Gets new features, larger screen
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 मार्च 2023 (18:59 IST)

bajaj Chetak Premium Edition कितना दमदार? जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सारी details

bajaj Chetak Premium Edition कितना दमदार? जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सारी details - Bajaj Chetak Premium 2023 Edition launched at Rs 1,51,910. Gets new features, larger screen
Bajaj Chetak Electric Scooter Premium Edition : बजाज चेतक स्कूटर के प्रीमियम एडिशन को भारत को भारत में हाल ही में लॉन्च किया था। इस प्रीमियम एडिशन की कीमत 1,51,910 रुपए (एक्स-शोरूम, बेंगलुरू) रखी गई है। मौजूदा बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को भी अपडेट किया गया है। इसकी कीमत 1,21,933 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी गई है।

प्रीमियम एडिशन के इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अप्रैल 2023 के बाद शुरू की जाएगी। कलर ऑप्शन के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 ऑप्शन मिलते हैं। इनमें मैट ग्रे, मैट कैरेबियन ब्लू और सैटिन ब्लैक शामिल हैं।
 
फीचर्स की बात करें तो बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावरट्रेन में 3 किलोवॉट वाला लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। इसमें 3.8 किलोवॉट इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है।

ये पावरपैक 1,400rpm पर 16Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। स्कूटर को दो राइडिंग मोड इको और स्पोर्ट में भी लाया गया है। 
 
क्या है रेंज : रेंज की बात की जाए तो बजाज का नया इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर ईको मोड में सिंगल चार्ज में 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर तक की रेंज देता है। ओला, एथर, हीरो, टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर से बजाज के नए स्कूटर की टक्कर होगी।
 
लुक को बनाया गया है और भी शानदार : लुक की बात करें तो Bajaj की चेतक के इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए प्रीमियम एडिशन मेटल बॉडी के साथ लाया गया है।
 
शानदार लुक के लिए स्लीक अपीयरेन्स को बढ़ाया गया है। स्कूटर में हेडलैम्प केसिंग, ब्लिंकर्स और सेंट्रल ट्रिम्स चारकोल ब्लैक फिनिश में हैं। 
 
स्कूटर में प्रीमियम फील देने के लिए पहले से बड़ा और नया ऑल-कलर एलसीडी डिस्प्ले कंसोल को भी जोड़ा गया है।   Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
मुंबई में घर में मिले महिला के शव के टुकड़े, हत्या के आरोप में बेटी गिरफ्तार