बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Asaram admitted in Mahatma Gandhi hospital Jodhpur
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 फ़रवरी 2021 (08:01 IST)

जोधपुर जेल में आसाराम की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Asaram
जोधपुर। राजस्थान की जोधपुर जेल में सजा काट रहे आसाराम की तबीयत मंगलवार देर रात अचानक खराब हो गई। सीने में दर्द के बाद उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
मीडिया खबरों के अ‍नुसार, आसाराम को पहले जेल की डिस्पेंसरी में प्रारंभिक इलाज दिया गया। यहां उनकी ईसीजी की गई और फिर उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
आसाराम समर्थकों को इसकी खबर लगते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए। हालांकि पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझाकर घर रवाना कर दिया। 
 
उल्लेखनीय है कि आसाराम को यौन शोषण मामले में 31 अगस्त 2013 को मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया था। 2018 में जोधपुर स्पेशल कोर्ट ने आसाराम को पोक्सो कानून के तहत आजीवन कारावास और 1 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी।
ये भी पढ़ें
इंदौर से चेन्नई जा रहे विमान की विंडशील्ड में दरार, बाल-बाल बचे 100 यात्री