इंदौर से चेन्नई जा रहे विमान की विंडशील्ड में दरार, बाल-बाल बचे 100 यात्री
इंदौर। इंदौर से चेन्नई जा रहे विमान में मंगलवार को विंडशील्ड में दरार आ गई। इस वजह से उड़ान भरने के 22 मिनट बाद ही इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में चालक दल समेत करीब 100 यात्री सवार थे। अगर कांच टूट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल ने बताया कि इंडिगो की उड़ान संख्या सिक्स-ई 6195 ने मंगलवार दोपहर 3.41 बजे इंदौर से चेन्नई के लिए उड़ान भरी। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी कि वह 25 नाटिकल माइल दूरी है, लेकिन काकपिट के कांच में दरार आ गई है, इसलिए वापस लैंड करवाना पड़ेगा।
सूचना मिलते ही विमानतल पर इमरजेंसी घोषित की गई और फिर 4.03 बजे विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। शाम 6.30 पर इंडिगो की दूसरी फ्लाइट से 61 यात्रियों को चेन्नई रवाना किया गया।