सीधी बस हादसा, बहादुर बेटी शिवरानी ने बचाई 2 की जान, सीएम शिवराज ने साहस को किया सलाम
सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी में एक दर्दनाक हादसे में बस के नहर में गिरने से 40 लोगों की मौत हो गई। इस मुश्किल घड़ी में भी शिवरानी ने साहस का परिचय देते हुए 2 लोगों की जान बचा ली।
सीधी बस हादसे में बहादुरी दिखाते हुए 2 लोगों की जान बचाने वाली बिटिया शिवरानी के साहस को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रणाम किया है। शिवराज ने शिवरानी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश को बेटी पर गर्व है।
सीधी बस हादसे पर सीएम शिवराज ने दुख जातते हुए मुआवजे का ऐलान कर दिया है। सरकार ने घटना में मारे गए मृतक के परिजनों को पांच लाख की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री ने बाणसागर डैम से नहर का पानी रोकने के निर्देश दिए है। राहत और बचाव काम में एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया है।
मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव काम की निगरानी के लिए जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और पंचायत राज्य मंत्री राम खेलावन पटेल को स्टेट प्लेन से सीधी भेजा है।