पैंगोंग में उखड़े चीन के तंबू, बंकरों पर चली जेसीबी
नई दिल्ली। जून 2020 में गलवान में हुई झड़प के बाद तो कई मौके ऐसे भी आए जब हालात युद्ध जैसे हो गए थे, लेकिन लंबे दौर की बातचीत के बाद स्थिति नियंत्रण में आ गई है। अब स्थितियां बिलकुल उलट हैं, किसी समय युद्ध की धमकी देने वाले चीन ने अपना सैन्य 'साजोसामान' समेट लिया है।
भारतीय सेना द्वारा एलएसी की कई तस्वीरें साझा की गई हैं, जिसमें स्पष्ट नजर आ रहा है कि चीनी सैनिक अपना सामान समेट रहे हैं। इतना नहीं टैंटों को हटाने के साथ ही बंकरों को भी जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया है। टैंक और अन्य सैन्य वाहन भी लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं। भारत ने भी अपनी सेना को हटाया है।
दरअसल, चीन द्वारा सेना तैनात करने के बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एलएसी पर सैनिकों के टैंकों की तैनाती की थी। प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री एवं वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने भी लगातार क्षेत्र का दौरा किया
चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने भी बॉर्डर पर तनाव कम होने की बात कही है। अखबार का कहना है कि भारत और चीन की सेनाओं ने फ्रंट बॉर्डर से सैनिक घटाने का निर्णय किया है। दोनों देशों के बीच जो बैठकें हुई थीं उसके बाद ही यह कदम उठाया गया है। (फोटो सौजन्य : भारतीय सेना)