शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Arnab Goswami spent the night at the prison Covid 19 center built in the school
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 नवंबर 2020 (10:50 IST)

अर्नब गोस्वामी ने स्कूल में बनाए गए जेल कोविड 19 केंद्र में बिताई रात

अर्नब गोस्वामी ने स्कूल में बनाए गए जेल कोविड 19 केंद्र में बिताई रात - Arnab Goswami spent the night at the prison Covid 19 center built in the school
अलीबाग (महाराष्ट्र)। एक इंटीरियर डिजाइनर को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार 'रिपब्लिक टीवी' के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी ने एक स्कूल में रात गुजारी जिसे अलीबाग जेल का कोविड-19 केंद्र निर्दिष्ट किया गया है। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले स्थित अलीबाग की एक अदालत ने इस मामले में गोस्वामी और 2 अन्य आरोपियों को 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
पुलिस ने गोस्वामी की 14 दिन की हिरासत का अनुरोध किया था, लेकिन अदालत ने कहा कि हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत नहीं है। अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि चिकित्सकीय जांच के लिए गोस्वामी को बुधवार रात एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
 
उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय जांच के बाद उन्हें अलीबाग नगर परिषद स्कूल ले जाया गया, जहां उन्होंने रात बिताई। इस स्कूल को अलीबाग जेल का कोविड-19 केंद्र बनाया गया है। आर्किटेक्ट एवं इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां की आत्महत्या के मामले में गोस्वामी और 2 अन्य के खिलाफ भादंवि की धारा 306 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि 'कॉनकॉर्ड डिजाइंस प्राइवेट लिमिटेड' के मालिक अन्वय नाइक ने 'सुसाइड नोट' में दावा किया था कि गोस्वामी, 'आईकास्टएक्स/स्कीमीडिया' के फिरोज मोहम्मद शेख और 'स्मार्ट वर्क्स' के नीतीश सारदा ने उनके बकाया रुपए का भुगतान नहीं किया जिसकी वजह से वे आत्महत्या कर रहे हैं। 
शेख और सारदा को भी बुधवार को अलीबाग की अदालत में पेश किया गया और उन्हें भी 18 नवंबर तक हिरासत में भेज दिया गया है। नाइक के 'सुसाइड नोट' को पुणे में एक हस्तलेखन विशेषज्ञ के पास भेजा गया है और उसकी रिपोर्ट का इंतजार है। अधिकारी ने बताया कि गोस्वामी की जमानत याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी।
 
गोस्वामी ने मामले में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द किए जाने का अनुरोध करते हुए 2 नवंबर को बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया था। इस पर न्यायमूर्ति एसएस शिंदे और न्यायमूर्ति एमएस कर्णिक की एक खंडपीठ गुरुवार को सुनवाई करेगी।
 
मुंबई पुलिस ने ड्यूटी पर एक पुलिस अधिकारी के काम में 'बाधा डालने, उस पर हमला करने, अभद्र शब्द कहने तथा धमकाने' और उनके घर पर 'सरकारी दस्तावेजों' (जिसमें गिरफ्तारी की सूचना दी गई थी) को फाड़ने के मामले में गोस्वामी की पत्नी, उनके बेटे और 2 अन्य के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई है। एनएम जोशी मार्ग पुलिस थाने में बुधवार को भादंवि की धारा 353, 504, 506 और सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने से संबंधित अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
COVID-19 in India : देश में Corona मामले बढ़कर 83.64 लाख हुए, 24 घंटे में 704 लोगों की मौत