शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. सेना का स्तुत्य कार्य, लद्दाख में बर्फबारी के कारण फंसे 8 लोगों को बचाया
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (17:08 IST)

सेना ने लद्दाख में बर्फबारी के कारण फंसे 8 लोगों को बचाया

Army | सेना का स्तुत्य कार्य, लद्दाख में बर्फबारी के कारण फंसे 8 लोगों को बचाया
श्रीनगर। सेना ने भारी बर्फबारी के बाद लद्दाख क्षेत्र के खारदुंग ला इलाके में फंसे 8 लोगों को बचा लिया है। एक रक्षा प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण बुधवार को उत्तरी पुल्लू-खारदुंग ला टॉप-दक्षिणी पुल्लू मार्ग पर यातायात बाधित हो गया और कई गाड़ियां उसमें फंस गईं। इसके बाद सियाचिन ब्रिगेड ने बचाव अभियान शुरू किया।

 
प्रवक्ता ने कहा कि 5 किलोमीटर के क्षेत्र में 3 वाहन फंसे हुए थे जबकि एक गाड़ी पलट गई थी। उन्होंने कहा कि सेना की टुकड़ियों ने बर्फ को हटाकर 8 नागरिकों को बचा लिया। उन्होंने कहा कि बचाए गए लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उनमें से कुछ पास के खारदुंग गांव के थे, उन्हें उनके घरों तक पहुंचा दिया गया और शेष लोगों को खालसर में ठहराया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि खारदुंग ला टॉप में, कुल 10 नागरिकों को बचाया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पानीपत से सिरसा के लिए चला ऑक्सीजन टैंकर हुआ लापता...