• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Army jawan on bike dies after Chinese manja gets wrapped around neck in Hyderabad
Last Updated : रविवार, 14 जनवरी 2024 (21:22 IST)

हैदराबाद में दर्दनाक हादसा, मांझे से कटी जवान की गर्दन, मौत

हैदराबाद में दर्दनाक हादसा, मांझे से कटी जवान की गर्दन, मौत - Army jawan on bike dies after Chinese manja gets wrapped around neck in Hyderabad
हैदराबाद में पतंग के धागे (मांझा) से कथित तौर पर गला कटने के कारण एक मोटरसइकिल सवार सैनिक की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी और कहा कि यह घटना तब घटी जब सैनिक फ्लाईओवर से गुजर रहा था।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम की है जब करीब 30 वर्षीय सेना का जवान ‘मांझे’ के संपर्क में आ गया जिससे उसका गला कट गया और खून बहने लगा।
 
अधिकारी ने कहा कि सैनिक के गले में चोट लगी थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।’’ 
 
अधिकारी ने बताया कि सैनिक आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम का मूल निवासी था और यहां सैन्य अस्पताल में चालक के रूप में कार्यरत था। लंगर हाउस पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।