रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Army foils infiltration bid on LoC in Uri, 2 militants killed
Written By
Last Updated :श्रीनगर , रविवार, 5 नवंबर 2017 (10:26 IST)

सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, दो आतंकी ढेर

Army
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में सेना ने रविवार को घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। अभियान अभी जारी है।
 
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास गश्त करने के दौरान सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के सीमा के अंदर घुसपैठ की भनक लगी। सुरक्षा बलों ने आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। 
 
गौरतलब है कि नियंत्रण रेखा के उस पार बड़ी संख्या में प्रशिक्षित आतंकवादी सीमा के अंदर घुसने की फिराक में हैं क्योंकि बर्फबारी होने के बाद घुसपैठ के सभी मार्ग बंद हो जाते हैं। सुरक्षा बलों को हालांकि हाई अलर्ट पर रखा गया है और गहन गश्त की जा रही है।
ये भी पढ़ें
अमेरिका में गोलीबारी, एक की मौत 3 घायल