बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Russian maiden rape Mathura district
Written By
Last Modified: मथुरा , शनिवार, 4 नवंबर 2017 (17:13 IST)

रूसी युवती से बलात्कार मामले में बैंक मैनेजर को जेल

Russian maiden
मथुरा। उत्तरप्रदेश के मथुरा जनपद में बीती रात वृंदावन की एक सरकारी बैंक के शाखा प्रबंधक को 20 वर्षीय रूसी युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के मामले में हिरासत में लिया गया और न्यायालय में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) स्वप्निल ममगाई के अनुसार वृन्दावन की यूको (यूनाइटेड कोऑपरेटिव) बैंक के स्थानीय प्रबंधक मोहन प्रसाद सिंह के विरुद्ध एक रूसी युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सिंह ने उसे अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था।
 
युवती ने शिकायत में कहा है कि सिंह से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। सिंह के भारत बुलाने पर वह 17 सितम्बर को वृंदावन आयी और वहां के एक गेस्ट हाउस में ठहरी। पांच दिन बाद सिंह पीड़ित को चैतन्य विहार स्थित अपने घर ले गया, जहां उसने युवती से कथित तौर पर बलात्कार किया। 
 
पीड़ित के अनुसार पटना (बिहार) के मूल निवासी मोहन प्रसाद ने उसे झांसे में लेने के लिए खुद को कभी अविवाहित तो कभी तलाकशुदा बताया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस की एक टीम पटना भेजी जाएगी जो आरोपी के संबंध में पूरी जानकारी हासिल कर घटना से जुड़े अन्य तथ्यों की जांच करेगी। उन्होंने बताया कि मामले के संबंध में पूछताछ के बाद आरोपी मोहन प्रसाद को अदालत में पेश किया गया था। इसके बाद मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार उसे जिला कारागार भेज दिया गया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सस्ते हुए सोना-चांदी