शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Hema Malini
Written By
Last Modified: मथुरा , शनिवार, 4 नवंबर 2017 (15:58 IST)

हेमा मालिनी पर सांड ने किया हमला, बाल-बाल बचीं

हेमा मालिनी पर सांड ने किया हमला, बाल-बाल बचीं - Hema Malini
मथुरा। अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर पिछले दिनों यहां रेलवे स्टेशन एक आवारा सांड ने हमला कर दिया। इस हमले में हेमा मालिनी बाल-बाल बच गईं। घटना के बाद स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया गया।
 
गौरतलब है कि सौन्दर्यीकरण कार्य की संभावना का जायजा लेने पहुंचीं पूर्व सिने तारिका एवं स्थानीय सांसद हेमामालिनी एक आवारा सांड़ की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई थीं। एक युवक ने समय रहते सांड़ को सीधे उनकी तरफ पहुंचने से रोक दिया था।
 
घटना की जानकारी मिलने पर उत्तर रेलवे जोनल कार्यालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्लेटफार्म पर सांड़ की इस तरह खुलेआम मौजूदगी को प्रथम दृष्टया स्टेशन मास्टर के एल मीणा की घोर लापरवाही मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। साथ ही घटना की जांच का आदेश दिया गया। अब के एल मीणा के स्थान पर पी एल मीणा मथुरा के नए स्टेशन मास्टर होंगे।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चीन को इस तरह बर्बाद करेंगे नरेन्द्र मोदी