चीन को इस तरह बर्बाद करेंगे नरेन्द्र मोदी
- वेबदुनिया डेस्क
नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। सरकार को निशाना बनाने का कोई मौका नहीं चूकते। अब यूपी के नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मोदी ने चीन को बर्बाद करने का ढूंढा तरीका, चीन जो बनाएगा, हम सब खरीद लेंगे।
गौरतलब है कि रेल मंत्रालय ने कोलकाता मेट्रो के लिए चीन से 120 कोच खरीदने का फैसला लिया है। अखिलेश के ट्वीट पर लोगों ने भी कड़ी प्रतिक्रियाएं जाहिर कीं। डॉ. अनिल शर्मा ने कहा कि सत्ता समर्थक संगठन निम्न वर्ग, मध्यम वर्ग एवं छोटे कारोबारियों को चीनी सामान का बहिष्कार करने के लिए बोलते हैं। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि दोहरा मापदंड, हम से कहते हैं कि चीन की झालर मत खरीदो।
राम मौर्य ने लिखा कि कहां गई भक्तों की देशभक्ति, जनता को 10 रुपए की एलईडी लेने को मना करते हैं। खुद अरबों का टेंडर देते हैं। ये दोगली नीति है। एसएस बिश्नोई नामक व्यक्ति ने ट्वीट कर कटाक्ष किया कि अरे, ये कोच तो रेल के विकास के लिए मंगवा रहे हैं। उद्घाटन के समय जलाने वाला दीपक, फूल, फीता, कैंची सब स्वदेशी होंगे। विनोद कुमार तिवारी नामक व्यक्ति ने लिखा कि हिंदी चीनी भाई भाई ...कुछ दिन पहले युद्ध करने की तैयारी कर रहे थे, अब व्यापार। वैसे मेक इन इंडिया का असली चेहरा यही है।
अदिति शर्मा ने लिखा कि कांग्रेस ने 60 साल में क्यों नहीं चलाया मेक इन इंडिया? चलाया होता तो आज चीन से नहीं माँगना पड़ता। बिजेन्दर जैमिनी ने लिखा कि हमारे पीएम साहब मोदी जी काम तो कर रहे हैं। तुम्हारी (कांग्रेस) तरह देश को बर्बाद ओर लूट तो नहीं मचाई। वो जो भी करते हैं सिर्फ देश के लिए करते हैं।
एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि काश कांग्रेस होती तो कुछ दलाली खाने को मिल जाती। देशभक्त नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि चीन को डोकलाम से धकेला मोदी जी ने। कांग्रेस की तरह गिड़गिड़ा नही रहे। रही चीनी सामान खरीदने की बात तो उसमें कोई बुराई नही अगर सस्ता और अच्छा हो।