गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. amritpal singh releases his video amid search operation says his arrest in hands of god
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 मार्च 2023 (19:12 IST)

अमृतपाल का वीडियो वायरल, पंजाब पुलिस को दी खुली चुनौती, बोला- ऊपरवाले ने गिरफ्तारी से बचाया

अमृतपाल का वीडियो वायरल, पंजाब पुलिस को दी खुली चुनौती, बोला- ऊपरवाले ने गिरफ्तारी से बचाया - amritpal singh releases his video amid search operation says his arrest in hands of god
चंडीगढ़। Amritpal Singh update : खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल लगातार पंजाब पुलिस को चकमा दे रहा है। कल उसके होशियारपुर में होने की खबरें सामने आई थीं। हालांकि वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया। वीडियो में अमृतपाल ने भड़काऊ बातें की हैं। अमृतपाल की गिरफ्तारी पंजाब पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई है। 
 
इस बीच अमृतपाल सिंह का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहा है कि मेरी गिरफ्तारी ऊपरवाले के हाथ में है। कोई मेरा बाल बांका नहीं कर सकता है। मीडिया में ऐसी भी खबरें हैं कि पंजाब पुलिस के सामने अमृतपाल ने कुछ शर्तें रखी हैं।

 भगोड़े कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें उसने पंजाब पुलिस की उसके खिलाफ कार्रवाई के दौरान सिख युवकों को गिरफ्तार करने की आलोचना की। काली पगड़ी और शॉल पहने, खालिस्तान समर्थक ने वीडियो में कहा कि अगर राज्य सरकार की उसे गिरफ्तार करने की मंशा थी, तो पुलिस उसके घर आ सकती थी।

मीडिया खबरों के मुताबिक वीडियो एक- दो दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो ब्रिटेन के हैंडल से शेयर किया गया था। उसके अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया है।

उसने आगे कहा कि भगवान ने हमें गिरफ्तार करने के लिए भेजे गए 'लाखों पुलिस' वालों से बचा लिया। वीडियो इन खबरों के बीच आया कि अमृतपाल आत्मसमर्पण कर सकता है।

तो मैं हो जाता गिरफ्तार : अमृतपाल सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित, कट्टरपंथी उपदेशक ने कार्रवाई के दौरान सिख युवकों को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस की आलोचना की। अगर पंजाब सरकार का इरादा मुझे गिरफ्तार करने का था, तो पुलिस मेरे घर आ सकती थी और मैं मान जाता।
 
पुलिस ने अमृतपाल और उसके साथियों को पकड़ने के लिए मंगलवार की रात को होशियारपुर और आसपास के गांवों में घर-घर तलाशी अभियान चलाया, जो कई आपराधिक मामलों में आरोपी हैं। 
 
हालांकि अमृतपाल सिंह होशियारपुर के मरैयां गांव के एक गुरुद्वारे में एक इनोवा कार को छोड़कर खेतों में भागता हुआ दिखाई दिया। बाद में पुलिस ने कार को बरामद कर लिया। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
इस साल औसत वेतनवृद्धि घटकर 9.1 फीसदी रहने का अनुमान