छत्तीसगढ़ में आंदोलनरत महिलाओं ने की महिला पुलिस की पिटाई
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर की प्रदर्शनकारी महिलाओं द्वारा पिटाई का मामला सामने आया तथा इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना बीती 10 जनवरी की बताई जा रही है।
बात दरअसल यह है कि छत्तीसगढ़ के पुलिस परिवारों ने अपनी मांगों को लेकर रायपुर में फिर बड़ा प्रदर्शन किया है। प्रदेशभर से आए पुलिस परिजनों ने नाराजगी और आक्रोश जाहिर करते हुए बीते सोमवार को भाठागांव के पास नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया जिसकी वजह से कई घंटों तक आवागमन प्रभावित रहा। आंदोलन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं, जो अपनी मांगों को लेकर बारिश में भीगकर भी लगातार नारेबाजी करती रहीं। महिलाओं की मौजूदगी को देखते हुए बड़ी संख्या में महिला पुलिस बल की तैनाती भी मौके पर की गई थी।
काफी देर तक पुलिस आंदोलनकारियों को समझाने की कोशिश करती रही। लेकिन पुलिस परिजन मांगे माने जाने तक चक्काजाम खत्म करने को तैयार नहीं थे। बाद में पुलिस बल का प्रयोग करते हुए सभी आंदोलनकारियों को रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया। इसी बीच ट्रेनी आईपीएस रत्ना सिंह उन्हें हटाने पहुंचीं तो प्रदर्शनकारियों ने उनका कॉलर पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें बचाने गई एक महिला एएसआई प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंची जिसकी प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पिटाई कर दी।