• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 8,778 new cases of Covid 19 in Odisha
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 जनवरी 2022 (12:40 IST)

ओडिशा में Covid 19 के 8,778 नए मामले, संक्रमण दर बढ़कर 11.17 प्रतिशत

ओडिशा में Covid 19 के 8,778 नए मामले, संक्रमण दर बढ़कर 11.17 प्रतिशत - 8,778 new cases of Covid 19 in Odisha
भुवनेश्वर। ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 8,778 नए मामले सामने आए, जो 3 जून के बाद राज्य में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 11.77 प्रतिशत हो गई, जो 1 दिन पहले 10.25 प्रतिशत थी। संक्रमित पाए गए 8,778 लोगों में 792 बच्चे भी शामिल हैं।

 
राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,91,547 हो गई है। नए मामलों में से सर्वाधिक 2,615 मामले खुर्दा जिले में सामने आए। इसके बाद सुंदरगढ़ में 1,252, कटक में 766 और संबलपुर में 596 मामले सामने आए। पिछले सप्ताह की तुलना में नए मामले 7 गुना बढ़े हैं।
 
बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी 35,242 लोगों का कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 752 मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,47,783 हो गई। ओडिशा में अभी तक संक्रमण से 8,469 लोगों की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें
पीएम की सुरक्षा में चूक, पूर्व जस्टिस मल्होत्रा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय समिति का गठन