शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. After Haryana, Siliguri also has mysterious fever, 70 children hospitalized
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (18:05 IST)

हरियाणा के बाद सिलीगुड़ी में भी रहस्यमय बुखार, 70 बच्चे अस्पताल में भर्ती

हरियाणा के बाद सिलीगुड़ी में भी रहस्यमय बुखार, 70 बच्चे अस्पताल में भर्ती - After Haryana, Siliguri also has mysterious fever, 70 children hospitalized
कोलकाता। हरियाणा के बाद पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी रहस्यमय बुखार का मामला सामने आया है। यहां मंगलवार को करीब 70 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
जानकारी के मुताबिक सिलीगुड़ी में 70 बच्चों को बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
 
बाल रोग विभाग के प्रमुख डॉ. सुबीर भौमिक ने बताया कि यह कोविड और डेंगू के अलावा कोई और वायरस है। हम वायरस के प्रकार को जानने के लिए सैंपल लेने की योजना बना रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि हरियाणा के पलवल के एक गांव में रहस्यमय बुखार ने 15 दिन में 9 लोगों की जान ले ली। 44 अन्य बच्चे भी बुखार की चपेट में है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हुए आइसोलेट, अप्रैल में ली थी वैक्सीन की दोनों खुराक