बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. mysterious fever in Haryana
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (12:57 IST)

हरियाणा में रहस्यमयी बुखार ने ली 9 बच्चों की जान, बुखार के साथ फूल जाते हैं हाथ-पैर

Haryana
पलवल। हरियाणा के पलवल के एक गांव में रहस्यमयी बुखार ने 15 दिन में 9 लोगों की जान ले ली। 44 अन्य बच्चे भी बुखार की चपेट में है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 
बताया जा रहा है कि इस रहस्यमयी बुखार में आंख के साथ ही हाथ और पैर फूल जाते हैं। इसके 1-2 दिन बाद मरीज की मौत हो जाती है। डॉक्टरों का कहना है कि सभी मरीजों में प्लेट काउंट काफी कम था और उन्हें बुखार भी था। इसलिए डेंगू की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
 
30 अगस्त को गांव में एक 6 साल के बच्चे को सबसे पहले इस बुखार ने अपनी चपेट में लिया। उसके पिता ने शुरू में मामूली बुखार समझकर नजरअंदाज किया। जब हाथ पैर फूलने लगे तो वह बच्चे को डॉक्टर के पास ले गए। 1 सितंबर को उसकी मौत हो गई।