शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kisan Mahapanchayat in Haryana's Karnal, security arrangements tightened
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 सितम्बर 2021 (13:15 IST)

हरियाणा के करनाल में इसलिए हो रही है किसान महापंचायत, सुरक्षा व्यवस्‍था कड़ी

हरियाणा के करनाल में इसलिए हो रही है किसान महापंचायत, सुरक्षा व्यवस्‍था कड़ी - Kisan Mahapanchayat in Haryana's Karnal, security arrangements tightened
करनाल। पिछले दिनों किसानों पर हुए लाठीचार्ज और आईएएस अधिकारी आयुष सिन्हा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर किसान करनाल में महापंचायत कर रहे हैं। 
 
किसानों पर 28 अगस्त को हुए पुलिस के कथित लाठीचार्ज के विरोध में करनाल में मंगलवार को महापंचायत करने तथा ‘लघु सचिवालय का घेराव करने’ की किसानों की योजना के मद्देनजर जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि करनाल में हरियाणा पुलिस के साथ ही बड़ी संख्या में केन्द्रीय बलों के कर्मी भी तैनात किए गए हैं, जबकि नई अनाज मंडी में भी बल की भारी तैनाती की गई है। किसानों की योजना अनाज मंडी में एकत्रित होकर, वहां से लघु सचिवालय का घेराव करने के लिए आगे बढ़ने की है।
 
हरियाणा भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों से शांतिपूर्वक तरीके से अनाज मंडी में एकत्रित होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम नई अनाज मंडी में महापंचायत करेंगे। चढूनी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि मैं सभी से शांतिपूर्वक तरीके से मंडी पहुंचने की अपील करता हूं। मुझे संदेश मिला है कि पुलिस हमें मंडी में एकत्रित होने देगी। आगे की कार्रवाई महापंचायत में ही तय की जाएगी।
क्या है पूरा मामला : हरियाणा पुलिस ने 28 अगस्त को भाजपा की एक बैठक में जा रहे नेताओं का विरोध करते हुए एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित करने वाले किसानों के एक समूह पर कथित तौर पर लाठीचार्ज किया था। इसमें 10 से अधिक प्रदर्शनकारी घायल हो गए थे। किसान संगठन ने आईएएस अधिकारी आयुष सिन्हा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। सिन्हा कथित तौर पर एक टैप में पुलिसकर्मियों को प्रदर्शन कर रहे किसानों के ‘सिर तोड़ने’ के लिए कहते सुनाई दे रहे हैं। संगठन ने सिन्हा को बर्खास्त करने की भी मांग की है।
 
ये भी पढ़ें
कौन थे माइकल एंजेलो, इस शख्‍स‍ियत के बारे में 15 शानदार तथ्‍य