• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. actress Kareena Kapoor and Amrita Arora corona infected
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (16:34 IST)

बड़ी खबर, अभिनेत्री करीना कपूर और अमृता अरोरा Corona संक्रमित

बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) ने कहा है कि जो भी व्यक्ति इन दोनों अभिनेत्रियों के संपर्क में आए हैं, वे अपना आरटीपीसीआर टेस्ट जरूर करवाएं।

करीना कपूर खान
मुंबई। फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान और अमृता अरोरा की कोरोनावायरस (Coronavirus) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों पर कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन का आरोप है।
 
जानकारी के मुताबिक करीना और अमृता दोनों की ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों पर ही कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन का आरोप है। दोनों ही पार्टियों में शामिल होती रही है, जहां दोनों ने ही कोविड नियमों का पालन नहीं किया। 
 
बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) ने कहा है कि जो भी व्यक्ति इन दोनों अभिनेत्रियों के संपर्क में आए हैं, वे अपना आरटीपीसीआर टेस्ट जरूर करवाएं। 
 
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 17 मामले सामने आए हैं। कोरोना का यह वैरिएंट बहुत तेजी से फैलने वाला वैरिएंट माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें
'आरआरआर' ने तोड़ा 'बाहुबली' का रिकॉर्ड, फिल्म के ट्रेलर ने रचा इतिहास