मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Corona infected 13 students of 'smart' school in Punjab
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 नवंबर 2021 (23:24 IST)

पंजाब में ‘स्मार्ट' स्कूल के 13 विद्यार्थी Corona संक्रमित

मुकेरियां के एसडीएम नवनीत बल के मुताबिक सभी संक्रमित छात्र 15 से 16 साल के हैं।

कोरोनावायरस
होशियारपुर। पंजाब के होशियारपुर जिले के पालाहार में श्री जगदीश राम सरकारी उच्च माध्यमिक ‘स्मार्ट' स्कूल में 13 छात्रों के कोविड-19 संक्रमित पाए जाने पर स्कूल को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
 
मुकेरियां के एसडीएम नवनीत बल के मुताबिक सभी संक्रमित छात्र 15 से 16 साल के हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमित छात्रों को घरों में क्वारंटाइन कर दिया गया है। बृहस्पतिवार को स्कूल बंद था।
 
बल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने सभी छात्रों और शिक्षकों के सैंपल जांच के लिए लिए हैं और सरकार दिशानिर्देशों के मुताबिक स्कूल 10 दिन के लिए बंद किया गया है। समूचे स्कूल परिसर को सैनिटाइज किया गया है और इलाके के लोगों को कोविड-19 नियमों के सख्ती से पालन के लिए कहा गया है। इसके अलावा पालाहार गांव और आसपास भी टेस्टिंग की जा रही है।
 
क्षेत्र के गांवों में भी जांच तेज कर दी गई है। क्षेत्र के लोगों को मास्क पहनने सहित कोविड के मानदंडों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है। सिविल सर्जन डॉ. परमिंदर कौर ने कहा कि छात्रों के संपर्क में आने वालों का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
राजधानी दिल्ली में बदतर हुआ वायु प्रदूषण, AQI 'गंभीर' श्रेणी में