शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 66 medical students corona infected in Karnataka, hostel sealed
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 नवंबर 2021 (19:07 IST)

बड़ी खबर, कर्नाटक में मेडिकल के 66 विद्यार्थी Corona संक्रमित, हॉस्टल सील

अब तक 66 छात्र संक्रमित हो चुके हैं। 300 छात्रों की जांच की जा चुकी है और शेष 100 की भी जांच की जा रही है।

बड़ी खबर, कर्नाटक में मेडिकल के 66 विद्यार्थी Corona संक्रमित, हॉस्टल सील - 66 medical students corona infected in Karnataka, hostel sealed
धारवाड़। भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले में सामने आने लगे हैं। कर्नाटक के धारवाड़ में एसडीएम चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे 66 छात्रों के कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित पाए जाने के बाद 2 छात्रावासों को सील कर दिया गया है। 
 
मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले कुल 400 छात्रों में से लगभग 300 छात्रों की अब तक कोविड जांच हो चुकी है। अधिकारियों के अनुसार, हो सकता है कि लगभग एक सप्ताह पहले हुए छात्रों के एक कार्यक्रम के दौरान संक्रमण फैला हो।
 
धारवाड़ के उपायुक्त नितेश पाटिल ने कहा कि अब तक 66 छात्र संक्रमित हो चुके हैं। 300 छात्रों की जांच की जा चुकी है और शेष 100 की भी जांच की जा रही है। शाम तक उनके परिणाम आने की भी संभावना है। साथ ही, लगभग 3000 कर्मचारियों की भी जांच की जाएगी। संक्रमित पाए गए लोगों को पृथकवास में रखकर उनका इलाज किया जाएगा।
 
पाटिल ने अधिकारियों के साथ परिसर का दौरा करने के बाद पत्रकारों से को बताया कि दो छात्रावासों को सील कर दिया गया है और वहां आवश्यक भोजन, दवाएं और अन्य आवश्यक चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं।
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स 454 अंक उछला, निफ्टी भी 121 अंक चढ़ा