• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Aaradhya Chaturvedi scored 94.8 percent marks in 12th CBSE exam
Written By
Last Modified: जयपुर , रविवार, 19 मई 2024 (16:10 IST)

आराध्‍य चतुर्वेदी ने 12वीं CBSE परीक्षा में हासिल किए 94.8% अंक

आराध्‍य चतुर्वेदी ने 12वीं CBSE परीक्षा में हासिल किए 94.8% अंक - Aaradhya Chaturvedi scored 94.8 percent marks in 12th CBSE exam
12th CBSE Exam Result : रुक्मिणी बिरला मॉडर्न हाईस्कूल के छात्र आराध्‍य चतुर्वेदी ने 12वीं सीबीएसई (साइंस बायो) परीक्षा में 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विज्ञान वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। आराध्‍य ने 10वीं सीबीएसई परीक्षा में भी 94.6% अंक प्राप्त किए थे और 11वीं कक्षा में अपने स्कूल में साइंस डिसिप्लिन में टॉप किया था। आराध्‍य ने अपनी सफलता का श्रेय निम्नलिखित मंत्रों को दिया...

NCERT सिलेबस का 3 बार पुनरावृत्ति : उन्होंने NCERT सिलेबस को कम से कम तीन बार पूरी तरह से रिविजन किया।

नियमित और निरंतर प्रयास : सफलता के लिए छोटे लेकिन नियमित और निरंतर प्रयास आवश्यक हैं। प्रतिदिन सभी विषयों को नियमपूर्वक पढ़ना चाहिए और बोर्ड की परीक्षा की तैयारी सालभर लगन से करनी चाहिए। अंत के दो महीने सिर्फ दोहराने के लिए रखने चाहिए।

सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास : हमेशा सकारात्मक सोचें, तनाव मुक्त रहें और अपने ऊपर पूरा विश्वास रखें कि आपमें क्षमता और निपुणता है। नियमित पढ़ाई से ही तनाव मुक्त रह सकते हैं।

टाइम टेबल बनाएं : पढ़ाई का टाइम टेबल बनाएं और उसका पालन करें। छुट्टियों और विद्यालयों के दिनों के लिए अलग-अलग टाइम टेबल बनाएं। नियमित पढ़ाई और छोटे-छोटे नोट्स बहुत कारगर सिद्ध होते हैं। साथ ही हमें अपने टीचर्स के संपर्क में रहना चाहिए।