बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. AAP candidate declared for Punjab assembly elections
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (14:47 IST)

Punjab Assembly Election: आप ने की उम्मीदवारों की घोषणा, प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान

aam aadmi party
पंजाब में अगले साल की शुरुआत में होने जा रहे चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। इस घोषणा के साथ ही अभी 117 में से सिर्फ 30 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की गई है।

 
पठानकोट विधानसभा सीट पर विभूति शर्मा, गुरदासपुर से रमन बहेल, दिना नगर (एससी) से शमशेर सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। दूसरी ओर कादियां विधानसभा सीट से जगरूप सिंह शेखावन, बटाला से शेर्री कलसी, फतेहगढ़ चूरियां से बलबीर सिंह पन्नू, अमृतसर नॉर्थ से कुंवर विजय प्रताप, अमृतसर साउथ से डॉक्टर इन्द्रबीर सिंह निज्जर, पट्टी से लालजीत सिंह भुल्लर, करतारपुर (एससी) से डीसीपी बलकार सिंह, शाम चौरासी (एससी) से डॉक्टर रावजोत सिंह, नवां शहर से ललित मोहन 'बल्लू' पाठक, खरार से अनमोल गगन मान और लुधियाना ईस्ट से दलजात सिंह 'भोला' ग्रेवाल को उतारा है।
ये भी पढ़ें
पूरी हुई मन्नत, तिरुपति मंदिर में दान किए 3 करोड़ के सोने के दस्ताने