शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. A person wanted in 10 criminal cases was killed in an encounter with Bihar STF
Last Updated : शनिवार, 14 दिसंबर 2024 (12:58 IST)

बिहार एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में मारा गया 10 आपराधिक मामलों में वांछित व्यक्ति, पुलिसकर्मी घायल

बिहार एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में मारा गया 10 आपराधिक मामलों में वांछित व्यक्ति, पुलिसकर्मी घायल - A person wanted in 10 criminal cases was killed in an encounter with Bihar STF
Bihar STF encounter: बिहार और हरियाणा में बैंक डकैती समेत 10 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित एक व्यक्ति पटना जिले में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पटना में शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आकाश यादव उर्फ अजय राय राज्य पुलिस के विशेष कार्यबल (STF) के कर्मियों और एक आपराधिक गिरोह के सदस्यों के बीच जक्कनपुर इलाके में बुधवार रात हुई गोलीबारी में मारा गया।
 
उन्होंने कहा कि एसटीएफ का 1 उपनिरीक्षक गोलीबारी में घायल हो गया। बिहार पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी-अभियान) अमृत राज ने बताया कि हमें पता चला कि राय और उसके साथी जक्कनपुर इलाके में एक जगह पर छिपे हुए हैं, जिसके बाद एसटीएफ की टीम वहां पहुंची। आपराधिक गिरोह के सदस्यों ने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की और एसटीएफ कर्मियों को निशाना बनाकर गोली चलानी शुरू कर दी।
 
पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की : राज ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की। राय और एक उपनिरीक्षक को गोली लगी। दोनों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां राय की मौत हो गई। एडीजी ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत अब स्थिर है।
 
उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने मुठभेड़ स्थल से एक पिस्तौल, कई कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। एडीजी ने बताया कि राय के साथी मुठभेड़ स्थल से भाग गए, उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान जारी है। अधिकारी ने बताया कि राय बिहार और हरियाणा में बैंक डकैती समेत 10 से अधिक मामलों में वांछित था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
संभल की मुस्लिम बस्ती में मंदिर से कब्जा हटाया, 46 साल बाद खुले ताले