• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 6 killed in pickup and truck collision in Chhattisgarh
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 मई 2023 (18:32 IST)

छत्तीसगढ़ में पिकअप और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 21 घायल

छत्तीसगढ़ में पिकअप और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 21 घायल - 6 killed in pickup and truck collision in Chhattisgarh
बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक सड़क दुर्घटना में 5 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई तथा 21 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना में मृत ग्रामीणों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए मुआवजा की घोषणा की है।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पलारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौड़ा पुलिया के करीब रविवार देर रात को ट्रक और पिकअप वाहन के बीच हुई टक्कर में पिकअप वाहन सवार धनेश्वरी फेकर (35), प्रभा नायक (18), अगर बाई (60), शांति फेकर (60), हेमा ध्रुव (20) और घनश्याम फेकर (6) की मौत हो गई। इस घटना में 21 अन्य घायल हुए हैं।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बलौदाबाजार थाना क्षेत्र के लटुआ गांव निवासी ये लोग परसदा गांव में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि देर रात जब वे गौड़ा पुलिया के करीब पहुंचे तब उनका वाहन ट्रक से टकरा गया।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया इस घटना में पिकअप वाहन में सवार 5 महिलाओं और 6 वर्ष के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई तथा 21 अन्य घायल हो गए। घायलों में से 5 की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल 5 ग्रामीणों को इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया है, वहीं 16 अन्य घायलों का बलौदाबाजार के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
 
राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु पर दु:ख जताया है तथा मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने और घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
 
मुख्य बघेल ने ट्वीट कर कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम सब साथ हैं। इस मुश्किल समय में सहायतार्थ 4 लाख रुपए की राशि सभी मृतकों के परिवारों को देने की घोषणा करता हूं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कौनसा टायर आपको दुर्घटना से बचाएगा- bias ply या radial?